आज की सत्ता न्यूज़ .इंदौर - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, June 28, 2018

आज की सत्ता न्यूज़ .इंदौर










लोकल इंदौर २८ जून .इंदौर में आज  सुबह  बड़ा सराफाइलाके में एक जर्जर और पुराने मकान का पिछला हिस्सा सुबह से जारी बारिश के दौरान भर भराकर गिर गया। जानकारी के मुताबिक़  बड़ा सराफा इलाके में एक पुराने मकान का पिछला हिस्सा धराशायी हो गया। ये मकान करीब 60 साल पुराना बताया जा रहा है।  नगर निगम इस मकान को खतरनाक घोषित कर चुका था और कई बार नोटिस देने की कार्रवाई हो चुकी थी। लेकिन इसे तोड़ने की कार्रवाई नहीं की गई। गुरुवार सुबह तेज बारिश के बीच अचानक भवन का पिछला हिस्सा भर भराकर गिर गया। इस भवन में करीब 30 परिवार किराए से रहते हैं। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन जैसे ही मकान का पिछला हिस्सा गिरा। पड़ोस के लोगों ने इस भवन को खाली कराया। यहां के किराएदारों को आसपास के मकान में शिफ्ट किया गया। मकान का पिछला हिस्सा गिरने की सूचना पर नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा और भवन को पूरी तरह खाली कराया। निगम की टीम मलबा हटाने के काम में जुट गई है। वहीं किराएदारों को भी दूसरे स्थान पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि सम्पति विवाद के चलते इस मकान की मरम्मत नहीं की जा रही थी। मकान मिट्टी, लकड़ी और चून का बना हुआ है। बेहद जर्जर हो चुका मकान का पिछला हिस्सा तो धराशायी हो गया लेकिन शेष मकान भी बेहद जर्जर हालत में है। निगम के मुताबिक जल्द ही इस मकान पर कार्रवाई की जाएगी।.
स्टेट ब्युरो चीफ राजू मौर्य
आज की सत्ता
अखिलेश मौर्या
न्यूज़ रिपोर्टर
इंदौर

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->