देवरिया।
दो महिलाओं के बीच हुए विवाद में देवर ने अपनी भाभी पर ईंट से प्रहार कर दिया। इसमें से एक ईंट ढ़ाई माह के मासूम बच्चे को लग गई। सिर में ईंट लगने से बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद मासूम का चाचा पत्नी समेत घर छोड़कर फरार हो गया। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने चाचा के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र के भीखमपुर के रहने वाले हनीफ के दो बेटे जमील व शहादत हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। जमील मुंबई में काम करता है। उसकी पत्नी जमीला अपने ढ़ाई माह के बच्चे के साथ गांव पर ही रहती है। उसी मकान में जमील का छोटा भाई शहादत भी अपनी पत्नी चांदनी के साथ रहता है। शहादत ने प्रेम विवाह किया है तथा दोनों भाई अलग रहते हैं। गुरुवार की शाम को जमीला व चांदनी में घर के आंगन में लगे हैण्ड पंप से पानी लेकर विवाद हो गया। दोनों में कुछ देर तक झगड़ा होने के बाद मामला शांत हो गया।
रात में करीब नौ बजे जमीला फोन पर अपनी पति जमील को विवाद के बारे में बता रही थी। पास में ही उसका ढ़ाई वर्ष का मासूम बच्चा भी था। इसी बीच शहादत अपनी भाभी जमीला को छत से ईंट फेंककर मारने लगा। इसी में से एक ईंट ढ़ाई वर्ष के मासूम के सिर पर दाहिनी तरफ लग गई। जमीला गांव के लोगों के सहयोग से घायल मासूम को लेकर जिला अस्पताल आयी, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल रेफर कर दिया। गोरखपुर मेडिकल कालेज ले जाते समय मासूम की मौत हो गई.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.