लम्बी बीमारी के बाद वापस लखनऊ पहुंचे केशव मौर्या, लोकभवन की कैबिनेट बैठक में हुए शामिल - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, June 19, 2018

लम्बी बीमारी के बाद वापस लखनऊ पहुंचे केशव मौर्या, लोकभवन की कैबिनेट बैठक में हुए शामिल



लखनऊ। लम्बी बीमारी के बाद आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ वापस आए। वापस आते ही केशव मौर्या आज लोकभवन की कैबिनेट बैठक में शामिल हुए। उन्होंने ट्वीट करते हुए यह जानकारी साझा की है। केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि लोगों के आशीर्वाद और स्नेह से फलस्वरुप पूर्णरूप से स्वस्थ होकर वापस जनसेवा और जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए लखनऊ में उपस्थित हूं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को एक दौरा पड़ने के बाद 25 मई को एम्स में भर्ती कराया गया था । MRI जांच में पता चला कि उनके मस्तिष्क में घाव है जिसके कारण उन्हें दौरा पड़ा था । इसलिए उस घाव को हटाने के लिए सर्जरी की गई । ब्रेन की सर्जरी एम्स में की गई । न्यूरो सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उनकी सर्जरी की और उनके मस्तिष्क में हुए घाव को निकाला।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->