- NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Wednesday, June 20, 2018



शाहजहांपुर: जलालाबाद कोतवाली में तैनात एसएसआई के निलंबन की मांग जोर पकड़ने लगी है।यहां पर बता दें कि एसएसआई वीरपाल तोमर पर आए दिन कोतवाली में आने बाले फरियादियों के साथ गाली गलौज,भाजपा नेताओं के साथ अभद्र व्यवहार,तथा न्यौछाबर न मिलने पर फर्जी मुकद्दमों में नाम बढ़ाने तथा दलाल नेताओं के साथ नजदीकियों के कारण नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं तथा नगर वासियों में आक्रोश फैलने लगा है। एसएसआई के भृस्टाचार से परेशान लोगों ने इनके निलंबन की मांग तेज कर दी है। भाजपा के नगर महामंत्री गौरव प्रताप राघव ने बताया कि जब से कोतवाली में एसएसआई वीरपाल तोमर ने चार्ज संभाला है। इसके बाद से क्षेत्र में अपराधों की बाढ़ सी आ गयी है।दिन दहाड़े लूट,बाइक चोरियाँ बढ गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एसएसआई बिना सुविधा शुल्क लिए कोई काम नही करते है। और इनकी दलाल नेताओं से भी काफी नजदीकियां है। दलाल नेता के माध्यम से आये दिन भाजपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकद्दमे लिख कर उनके समझौते के नाम पर लाखों रुपये की मांग करते है। जिसने इनकी मुंह मांगी रकम नही दी उनको फर्जी मुकद्दमों में जेल भेज देते है। इसके अलावा आईजीआरएस में गलत आख्या देना,फ़र्ज़ी मुकदमे लिखना,थाने आये पीड़ितों से अभद्रता करना, दलालो से घिरे रहना एक तानाशाह के रूप सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे है। यदि भृष्ट पुलिस कर्मी के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही नही की गई तो हो सकता है बृहद आंदोलन के लिए जनता तैयार है। इसके कारण जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में भीषण रोष व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->