यूपी--*2 पत्रकार पिट रहे थे,योगी की (पुलिस) सो रही थी.... - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

दुमका पेट्रोल कांड: कोर्ट ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई*शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हुए गोविंदा, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव*'डराना-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति', CJI को वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी*विस्थापित कश्मीरी पंडित अब कर सकेंगे मतदान, EC ने जारी की अधिसूचना*बिहार में 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की AIMIM पार्टी*अरविंद केजरीवाल की पत्नी बोलीं- CM की तबीयत खराब है, शुगर लेवल भी हाई*दिल्ली CM केजरीवाल को नहीं मिली कोर्ट से राहत, 1 अप्रैल तक बढ़ी ईडी रिमांड*केजरीवाल की सेहत ठीक नहीं, उन्हें परेशान किया जा रहा: सुनीता केजरीवाल || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, June 12, 2018

यूपी--*2 पत्रकार पिट रहे थे,योगी की (पुलिस) सो रही थी....

*यूपी पुलिस से पत्रकारों पर हमला करने वाले हमलावारों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग करता है जल्द कार्यवाही न हुई तो हम चरणबद्व आंदोलन को बाध्य होंगे*
 औरैया में खबर कवरेज करने गए न्यूज़ नेशन के पत्रकार अश्वनी बाजपेई और चैनल वन के पत्रकार अंजुमन तिवारी को गुंडों ने बुरी तरह से पीटा,उनके कपड़े फाड़े. उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया लेकिन औरैया पुलिस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है...।
यदि पुलिस त्वरित कार्रवाई नहीं करती तो जर्नलिस्ट क्लब IG, ADG और DGP को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग करेगी।

*2 पत्रकार पिट रहे थे,योगी की (पुलिस) सो रही है !!!!*

अगर आप खुद को पत्रकार मानते हैं.. तो ये वीडियो देखने के बाद आपका खून ज़रूर उबाल मारेगा। इससे संबंधित कहानी कुछ यूं है कि बीते शनिवार को औरेया जिले के 2 युवा पत्रकारों अश्वनी बाजपेयी (न्यूज़ नेशन/न्यूज़ स्टेट), अंजुमन तिवारी (चैनल वन) को पुलिस द्वारा ट्रकों से वसूली की जानकारी मिली..खबर बनाने के दौरान उन्होंने देखा कि देवकली चौकी प्रभारी मदन गुप्ता और उनके मातहत के संरक्षण में उक्त वसूली हो रही है। अचानक करीब आधा दर्जन गुंडे पहुंचकर दोनों पत्रकारों पर ये कहते हुए जानलेवा हमला कर देते हैं..कि और बनाओ पुलिस के खिलाफ ख़बर। हैरत है कि ये घटना देवकली पुलिस चौकी पर घटित हुई..घटना के बाद पीड़ित पत्रकार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं..मुकदमा तो छोडिए, उनका मेडिकल अभी तक पुलिस ने नहीं करवाया। ऐसे में समझा जा सकता है कि छोटे जिलों के पत्रकारों का किस तरह शोषण होता है। वीडियो आपके सामने है...देखने वालों पर निर्भर है कि इसे कौन 'मजा' के तौर पर देखेगा और कौन  'सजा' के तौर पर। सोचिएगा... आज ये हैं.. कल हमारा नंबर भी आएगा!!!!

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->