राज प्रताप सिंह दो जुलाई को दोपहर 12 बजे राजभवन में विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे। उन्हें राज्यपाल राम नाईक शपथग्रहण करायेगे। - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

मुख्तार अंसारी के शव का पंचनामा पूरा, थोड़ी देर में डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम*मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में लोगों ने किया बाजार बंद का आह्वान*BSF के जवानों ने पंजाब के अमृतसर में ड्रोन किया बरामद*श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत*बांदा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मुख्तार अंसारी के बेटे*बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर डील पक्की, दोपहर बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा ऐलान*BSP सुप्रीमो मायावती ने मुख्तार की मौत पर उठाए सवाल, बोलीं- उच्च स्तरीय जांच जरूरी है*पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाने के लिए प्रशासन ने तैयार किया प्लान*लोग राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए कुछ-न-कुछ कहेंगे, मुख्तार की मौत पर बोले कृष्णानंद राय के भतीजे || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, July 1, 2018

राज प्रताप सिंह दो जुलाई को दोपहर 12 बजे राजभवन में विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे। उन्हें राज्यपाल राम नाईक शपथग्रहण करायेगे।


आज की सत्ता ब्यूरो लखनऊ :  राज प्रताप सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस कल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले चुके है अब योगी सरकार की महेरबानी से  राज प्रताप सिंह सोमवार को उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद को संभालेंगे। इस पद के लिए वह साढ़े तीन माह पहले ही चुने जा चुके हैं।
यूपी काडर के 1983 बैच के वरिष्ठ आईएएस अफसर राज प्रताप सिंह एपीसी के साथ बेसिक शिक्षा तथा भूतत्व एवं खनिकर्म विभागों के अपर मुख्य सचिव भी थे। वह जुलाई में रिटायर होने वाले थे। मार्च, 2018 में विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद पर उनका चयन हुआ था।
इसके बाद उन्होंने 10 अप्रैल को आईएएस से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था। इस बीच उनके मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल होने की चर्चाएं थी लेकिन 27 जून को डॉ.अनूप चंद्र पांडेय को मुख्य सचिव बनाए जाने के आदेश के बाद उन्होंने आईएएस से वीआरएस के प्रयास तेज कर दिए। वजह यह थी कि अनूप चंद्र पांडेय से राज प्रताप सिंह वरिष्ठ थे। परंपरा के अनुसार पांडेय के मुख्य सचिव बनने पर उन्हें सचिवालय से बाहर पोस्टिंग लेनी पड़ती इस लिए सभी कार्य बहुत तेज गति से हुए।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->