भिवंडी (आरएनएस)। महाराष्ट्र में भिवंडी के एक होटेल में अपने प्रेमी के साथ आई युवती की सेक्स पावर की दवा के ओवरडोज से मौत हो गई। युवती की हालत खराब होते देख उसका कथित प्रेमी उसे होटेल में ही छोड़कर फरार हो गया। अब शांतिनगर पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, मुंब्रा के अमृतनगर स्थित रशीद कंपाउंड की रहने वाली 29 वर्षीय युवती 8 अप्रैल को कल्याण के रहने वाले अपने प्रेमी के साथ भिवंडी के कल्याण नाका स्थित अशोका होटेल में आई थी। यहां युवती ने सेक्स पावर बढ़ाने का इंजेक्शन लिया।
कमरे में युवती बेहोश मिली
इंजेक्शन की खुराक अधिक हो जाने के कारण उसकी हालत खराब होने लगी। उसकी हालत खराब होते ही प्रेमी उसे होटेल के कमरे में छोड़कर फरार हो गया। थोड़ी देर के बाद जब होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खोलकर देखा, तो युवती बेहोश पड़ी थी। गंभीर हालत में उसे आईजीएम उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे होश भी आया और उसने अपना नाम और पता भी डॉक्टरों को बताया, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। युवती का इलाज करने वाली डॉ. सुमय्या शमीम अंसारी ने इसकी सूचना शांतिनगर पुलिस को दी।
सुहेल सिद्दीकी,लखनऊ
Edited by...सचिन श्रीवास्तव
12-04-2018
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.