तमिलनाडु-मोदी के खिलाफ लग रहे नारे, मोदी गो बैक..... - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, April 12, 2018

तमिलनाडु-मोदी के खिलाफ लग रहे नारे, मोदी गो बैक.....

      *🤦‍♂️तमिलनाडु में लग रहे हैं 'मोदी गो बैक' के नारे 🏴*



ब्रिटिश राज में साइमन कमीशन के विरोध में आजादी की लड़ाई में भाग ले रहे लोगों ने एक नारा लगाया था, 'साइमन गो बैक.' आजाद भारत में यह नारा फिर लगाया जा रहा है और वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारा तमिलनाडु के लोग लगा रहा हैं, मामला कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड का है.जिसके गठन को लेकर लगातार तमिलनाडु में प्रदर्शन हो रहे हैं.
 
मंगलवार को जहां इस मामले को लेकर आईपीएल मैच के दौरान जमकर प्रदर्शन हुआ था.वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ राजनीतिक, सामाजिक और छात्र संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया.इस दौरान विपक्षी पार्टियों ने मोदी को काले झंडे दिखाने के साथ मोदी गो बैक के नारे वाले गुब्बारे उड़ाए.
 
बता दें कि नई दिल्ली से विशेष विमान से पीएम मोदी चेन्नई पहुंचे थे.जहां केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, पोन राधाकृष्षण और मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन ने उनका स्वागत किया. तभी विरोध कर रहे लोगों ने मोदी गो बैक के गुब्बारे उड़ाए.
 
इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हो सकता है कि मोदी एयरपोर्ट से सीधे डिफेंस एक्सपो चले जाएं तो ये विरोध प्रदर्शन उन्हें नहीं दिखेगा, लेकिन वे ये काले गुब्बारे देख सकते हैं, जो चीख-चीख कर तमिल जनता की मांग को बता रहे हैं.
 
मोदी की इस यात्रा का द्रमुक सहित विपक्षी पार्टियों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने कावेरी प्रबंधन बोर्ड और कावेरी जल नियामक समिति गठित करने में नाकाम रहने पर केंद्र सरकार की निंदा की. प्रदर्शनकारियों के समर्थन में करुणानिधि ने विरोध स्वरूप काले रंग की पोशाक पहनी और जनता के सामने आए.
 
सुहेल सिद्दीकी,लखनऊ

Edited by.... सचिन श्रीवास्तव

12-04-2018

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->