CM Yogi On Agra Metro |
Agra - पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया मेट्रो का उद्धघाटन
Agra - काफी लंबे इंतजार के बाद आखिर अगरवासियौ को मेट्रो की सौगात मिल गई, पीएम मोदी ने ताजनगरी को किया गया मेट्रो का वादा आज पूरा कर दिया, आज पीएम मोदी ने कोलकाता में वर्चुअल माध्यम से आगरा में मेट्रो की शुरुआत कर दी, इस मौके पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौके पर रहे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी का हृदय से अभिनंदन किया सीएम ने आगरा वासियो और आगरा आने वाले पर्यटकों को आगरा मेट्रो की बहुत बहुत बधाई दी उन्होंने यूपीएमआरसी को भी समय से पूर्व जो कार्य किया गया है उसके लिए उनका धन्यवाद भी दिया.
सीएम ने कहा कि ताजनगरी में दिसम्बर 21 को मेट्रो का कार्य प्रारंभ हुआ था आज समय से पहले ही प्राथमिक चरण के 06 स्टेशन का काम पूरा हो चुका है जिसका आज उद्घाटन हुआ है, आज आगरा यूपी के मेट्रो शहरों में शामिल हो गया है अब आगरा यूपी का 06 वा शहर बन गया है, जंहा मेट्रो पहुंच चुकी है, इस मेट्रो का ब्रजवासियो को लाभ मिलेगा आगरा आने वाले पर्यटकों को फायदा पहुंचेगा. आगरा मेट्रो भी लखनऊ और कानपुर की तरह आमजनमानस के लिए लाभकारी होगी,सूबे के मुखिया ने कहा कि हमने डबल इंजन सरकार के रूप मे आगरा को पर्यटन के क्षेत्र चाहे एयरपोर्ट हो चाहे मेट्रो हो देने का काम किया है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.