संतोष कौशल
बिस्कोहर । न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को नगर पंचायत बिस्कोहर के मंगल बाजार के मैदान में आयोजित किया गया। सर्वाधिक मेडल जीतकर बिस्कोहर व कोहडौरा विद्यालय अव्वल रहा। प्रतियोगिता में 19 विद्यालयों के 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत के लिपिक सुधीर कुमार रावत ने मां सरस्वती व भारत माता के चित्र के पास दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया। कंपोजिट विद्यालय कोहडौरा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिस्कोहर की छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर कुमार त्रिपाठी द्वारा हरी झंडी दिखाकर एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज किया गया ।
प्रतियोगिता में न्याय पंचायत बिस्कोहर के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मोहब्बत अली प्रथम व शिवानंद द्वितीय बिस्कोहर , 200 मीटर में शिवानंद प्रथम व राजकुमार बिस्कोहर द्वितीय , लंबी कूद में दिनेश प्रथम व मोहब्बत अली द्वितीय बिस्कोहर , जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में वैभवी प्रथम व गरिमा बिस्कोहर द्वितीय , 200 मीटर में सोनू प्रथम व कोमल बिस्कोहर द्वितीय , लंबी कूद में काजल यादव कोहडौरा प्रथम व सोनी प्रजापति बिस्कोहर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक स्तर 50 मीटर बालक वर्ग दौड़ में आलोक बिस्कोहर व विजय कोहडौरा, बालिका वर्ग में नैना यादव कोहडौरा व शुभावती बिस्कोहर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कब्बड़ी प्रतियोगिता जूनियर बालक वर्ग में बिस्कोहर व कोहडौरा संयुक्त और बालिका वर्ग में बिस्कोहर प्रथम व कोहडौरा द्वितीय , प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग कबड्डी में कोहडौरा प्रथम व हरिबंधनपुर द्वितीय , बालिका वर्ग में बिस्कोहर प्रथम व कोहडौरा द्वितीय स्थान पर विजयी रहा। सर्वाधिक मेडल जीतने वाले विद्यालयों में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिस्कोहर प्रथम व कंपोजिट विद्यालय कोहडौरा द्वितीय स्थान पर रहा।
संकुल हेड उमाकांत गुप्ता ने बताया कि न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।संचालन अंजली गुप्ता ने किया। इस दौरान राष्टीय शैक्षिक महासंघ भनवापुर के कोषाध्यक्ष अंशुमान यादव , गजेन्द्र प्रताप सिंह , प्रभात जयसवाल , मुराली जयसवाल , संकुल हेड उमाकांत गुप्ता , भाजपा जिला मंत्री अजय गुप्ता , यशोदानन्द मिश्रा , संजय सिंह , हनुमत प्रसाद पाठक , पवन कुमार भोजवाल , सुरेश पांडेय ,गोपेश दूबे , रघु नंदन , अंजली गुप्ता , शालिनी दूबे , सुरेश प्रसाद , राज कुमार वर्मा , ओम प्रकाश , राहुल कुमार , बृजेश कुमार चौहान , अमित कुमार मलिक , अंकुर बादल , विश्राम सिंह , आशीष चौधरी , रवि सिंह , प्रदीप कुमार , गणेश कुमार पाठक , रवि कुमार , सर्वेश कुमार , राम कुमार चौधरी , राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.