सिद्धार्थनगर - पूर्व विधायक ने किया पोखरा खुदाई का लोकार्पण - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Search This Blog

Breaking News

मुंबई: गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग मामले में सलमान खान का बयान दर्ज करेगी मुंबई क्राइम ब्रांच*चुनावी चंदा सबसे बड़ी उगाही की स्कीम: राहुल गांधी*BJP भ्रष्टाचार का गोदाम बन गई है, एक-दो नहीं बल्कि दस पेपर लीक हुए: अखिलेश यादव*सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की मुलाकात*म्यांमार नेता आंग सान सू की स्वास्थ्य कारणों से जेल से बाहर, सेना ने किया हाउस अरेस्ट*चुनाव आयोग ने BRS प्रमुख चंद्रशेखर राव को भेजा नोटिस, कांग्रेस के खिलाफ टिप्पणी का है मामला*राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामनवमी के मौके पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं*देशभर में रामनवमी की धूम, अयोध्या में रामलला का होगा सूर्य तिलक*CM योगी ने यूपी के लोगों को दी रामनवमी की बधाई, अयोध्या में सुबह-सुबह उमड़ा भक्तों का सैलाब*रामनवमी पर आज रामलला का होगा 'सूर्य तिलक' || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, June 6, 2022

सिद्धार्थनगर - पूर्व विधायक ने किया पोखरा खुदाई का लोकार्पण




ब्यूरो रिपोर्ट डुमरियागंज 



उज्जवल भविष्य के लिए जल संरक्षण और जल संरक्षण के लिए पोखरा आज समय की सबसे बड़ी मांग है:- राघवेन्द्र प्रताप सिंह



डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर  - सोमवार को दोपहर में प्रदेश प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी उ०प्र० व पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने विधानसभा डुमरियागंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बेवां हुसैन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10 लाख की लागत से 5 बीघे में फैले बेवां हुसैन मुख्य मार्ग के उत्तर तालिया/पोखरा के खुदाई कार्य का लोकार्पण किया। पोखरा खुदाई का शुभारम्भ करते हुए राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहां कि उज्जवल भविष्य के लिए जल संरक्षण और जल संरक्षण के लिए पोखरा आज समय की सबसे बड़ी मांग है।




उन्होंने ग्राम वासियों का आवाहन किया की एक-एक बूंद जल बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। वर्तमान सरकार ने गांव गांव पोखरा खुदाई का जो अभियान चलाया है, वह हमारे भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि शासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में हर ग्रामवासी को आगे बढ़कर इस कार्य में सहयोग करना चाहिए। इससे एक तरफ जहां जल संरक्षण होगा वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन सैकड़ों मजदूरों को काम भी मिलेगा। जिससे उनका जीवन खुशहाल होगा। पोखरे हमारे बेहतर भविष्य के लिए एक मजबूत आधारशिला साबित होंगे। इस दौरान उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए राघवेंद्र सिंह ने कहां की मेरे रहते भू माफियाओं की खैर नहीं बाबाजी का बुलडोजर 24 घंटे तैयार रहता है। इस तालाब पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था जिसकी सूचना पर हमने यह कार्य आज प्रारम्भ करवाया है।




इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा नरेंद्र मणि त्रिपाठी, ग्राम प्रधान शिव कुमार गौतम, सचिव हरिशंकर सिंह, रोजगार सेवक बबलू मिश्रा, बबलू पांडे, छोटू पांडे, संजय मिश्रा, शत्रुघ्न सोनी, कमलेंद्र त्रिपाठी,  रमेश सोनी, दिलीप धर दुबे, रोहित सोनी, गणेश विश्वकर्मा, विंदराज गिरी, सियाराम प्रधान, गंगाराम, विश्राम चौधरी, मनीष मिश्रा, राजीव अग्रहरी, अशोक कुमार मिश्रा, रामनिवास यादव, सत्यनारायण मिश्रा, विजय बहादुर, बृजेश गुप्ता आदि सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->