संतोष कौशल
*ऋषि वाङ्मय नैतिक शिक्षा प्रदान करता है - उमानंद शर्मा*
सिद्धार्थनगर । गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के तहत युगऋषि पं0 श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का वांग्मय साहित्य का 362वां सेट शुक्रवार को रामेश्वरम कालेज ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिग कसीदा शंकरगढ़ प्रयागराज के केन्द्रीय पुस्तकालय में स्थापित किया गया।
यह वांग्मय साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट गायत्री ज्ञान मंदिर इन्दिरा नगर के सक्रिय कार्यकर्ता एम. सी. निगम एवं नोवल निगम द्वारा अपने माता व पिता स्व. राम प्रसाद निगम एवं स्व. रानी निगम और सास ससुर स्व. राम निगम व इंदिरा निगम की स्मृति में ज्ञान दान के रूप भेंट किया गया है।
इस दौरान सभागार में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक - शिक्षिकाओ को अखंड ज्योति की पत्रिका भी भेंट की गयी।
इस अवसर पर वांग्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ऋषि वाङ्मय नैतिक शिक्षा प्रदान करता है। संस्था के महा निर्देशक प्रो. एस. एन. त्रिपाठी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया गया ।
इस अवसर पर रामेश्वर ग्रुप के चेयरमैन आर. पी. शुक्ला , प्रबंधक निदेशक वीरेंद्र शुक्ला , नरेन्द्र शुक्ला , आर. आई. टी. एम. लखनऊ के डा. सुरेन्द्र शुक्ला , प्राचार्य डा. आर. के. सिंह , एच. ओ. डी. आर. के. पांडेय , अतिरिक्त महानिदेशक एस. एस.मिश्रा , अनिल भटनागर सहित सभी छात्र छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.