सिद्धार्थनगर - बिस्कोहर चौकी पुलिस ने 18 घंटे के अंदर बाइक चोर को , बाइक सहित धर दबोचा - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, May 16, 2022

सिद्धार्थनगर - बिस्कोहर चौकी पुलिस ने 18 घंटे के अंदर बाइक चोर को , बाइक सहित धर दबोचा






संतोष कौशल


बिस्कोहर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बुड्ढी खास गांव में एक शादी समारोह था। जिसका लाभ उठाकर बारात में गए एक चोर ने एक बाइक चोरी कर ली। पीड़ित के सूचना पर पुलिस ने चोर को पकड़ लिया। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।


थाना क्षेत्र के बिस्कोहर के शाह मोहल्ला निवासी हमजा राइनी के बेटे की शनिवार को शादी थी , जिसकी बारात क्षेत्र के बुड्ढी खास गांव में गई थी । इसका लाभ उठाकर बारात गए एक चोर ने शादी समारोह में आए हरिबंधनपुर गांव निवासी मोहम्मद सई की बजाज प्लेटिना बाइक चोरी कर उठा ले गया। मोहम्मद सई और उसके सहपाठियों ने बाइक की तलाश करनी शुरू कर दी। बाइक तलाश के दौरान पता चला कि चोरी हुई बाइक फैसल नाम का लड़का जो बिस्कोहर का निवासी है लेकर गया है। इसके बाद सई मोहम्मद ने बिस्कोहर चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना उपरांत हरकत में आए बिस्कोहर चौकी प्रभारी राम प्रकाश चन्द्र व आरक्षी अंगद सिंह बघेल ने बाइक स्वामी की मदद से चोर की पहचान कर रविवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब क्षेत्र के बेलवा बाबू गांव के मोड़ पर उसे पकड़ लिया। इस दौरान चोरी की गई बाइक भी उसके पास से बरामद हो गई। 

इस संबंध में चौकी प्रभारी राम प्रकाश चंद ने बताया कि बाइक मालिक सई मोहम्मद की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी फैसल पुत्र शमशेर को जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->