संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । नगर पंचायत बिस्कोहर में बुधवार को ईदउल अजहा बकरीद का त्यौहार कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए पूरी अकीदत के साथ मनाया गया । इस दौरान लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मस्जिदों और घरों में ईद की नमाज अदा कर मुल्क व कौम की सलामती की दुआएं मांगी । बिस्कोहर स्थित मस्जिद में सुबह सात बजे से सवा आठ बजे तक तीन सिप्ट में लोगों को ईदउल अजहा की नमाज अदा कराई गयी । इस दौरान मौलवीगंज मस्जिद में मौलाना हमीदुल्लाह नदवी , जामा मस्जिद शाह मोहल्ला में मौलाना फारूक सल्फी , महजिदे तौहीद पूरब टोला में मौलाना अबदुरर्मान , नूरा मस्जिद में हाफिज मोहम्मद अशरफ , बेलाल मस्जिद में मौलाना सलमान और तुलसीपुर रोड स्थित मस्जिद में मौलाना याकूब ने लोगों को ईदउल अजहा की नमाज अदा कराई ।
इस मौके पर सुल्तान अहमद , पूर्व बीडीसी सदस्य शाहिद सिद्दीकी , अजमल सिद्दीकी , मास्टर इश्तियाक राईनी , गोरे मास्टर इदरीसी , गुफरान अहमद , सद्दाम अहमद सिद्दीकी , मोहम्मद शाद , अताउल्ला राईनी , जुबैर अहमद , अशफाक अहमद , अताउल्लाह सिद्दीकी , बल्लू राईनी , लुकमान राइनी , मोहम्मद सैफ , शमसाद अहमद , उमेर अहमद , गुड्डू सिद्दीकी , रब्बान अहमद बुढ्ढीखास आदि ने एक दूसरे से गले मिलकर ईदउल अजहा की मुबारकबाद दी ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.