शहीद दिवस : मां भारती के तीन सपूतों को देश की युवा पीढ़ी हमेशा रखेगी याद - पीएम मोदी - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, March 23, 2021

शहीद दिवस : मां भारती के तीन सपूतों को देश की युवा पीढ़ी हमेशा रखेगी याद - पीएम मोदी

शहीद दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश के इन महान बेटों के बलिदान को देश कभी नहीं भूलने वाला। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी हमेशा इन तीनों को अपने आदर्श के रूप में देखेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिक निभाने वाले इन वीर सपूतों को मैं सलाम करता हूं।

पीएम मोदी ने शहीद दिवस के मौके पर एक वीडियो ट्वीट किया है और साथ में उन्होंने लिखा है, "आजादी के क्रांतिदूत अमर शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर शत-शत नमन। मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। जय हिंद! #ShaheedDiwas

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->