सिद्धार्थनगर - गणिकाओं को मुख्य धारा मेँ लाने का प्रयास - एस ओ रणधीर कुमार - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

मुख्तार अंसारी के शव का पंचनामा पूरा, थोड़ी देर में डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम*मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में लोगों ने किया बाजार बंद का आह्वान*BSF के जवानों ने पंजाब के अमृतसर में ड्रोन किया बरामद*श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत*बांदा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मुख्तार अंसारी के बेटे*बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर डील पक्की, दोपहर बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा ऐलान*BSP सुप्रीमो मायावती ने मुख्तार की मौत पर उठाए सवाल, बोलीं- उच्च स्तरीय जांच जरूरी है*पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाने के लिए प्रशासन ने तैयार किया प्लान*लोग राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए कुछ-न-कुछ कहेंगे, मुख्तार की मौत पर बोले कृष्णानंद राय के भतीजे || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, March 16, 2021

सिद्धार्थनगर - गणिकाओं को मुख्य धारा मेँ लाने का प्रयास - एस ओ रणधीर कुमार

संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर 

बिस्कोहर । त्रिलोकपुर पुलिस बिस्कोहर पश्चिमी टोले के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार गडिकाओ के टोले में  जागरूकता कैंप लगा रही है । 

एसओ रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि इसका उद्देश्य गणिकाओं के लिए बदनाम इस टोले की महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ  दिलाना है । 

सोमवार को पश्चिमी टोले में चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला ने कैंप लगवा कर 20 आयुष्मान, 26 आय एवं 13 लोगों का राशन कार्ड बनवाया ।

इस सम्बन्ध में चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला ने कहा कि टोले के सभी गडिकाओ को मुख्यधारा में लाने के लिए क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज उमेश शर्मा के निर्देश पर हम सभी अपने स्तर से प्रयास कर रहें है। सभी को रोजगार मिले इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है। योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवेदन में खर्च होने वाली राशि पुलिस वहन कर रही हैं। 

इस मौके पर बीएलई शहजाद अहमद , उपनिरीक्षक राम प्रभा सिंह , कांस्टेबल मनोज विश्वकर्मा , देवानंद , जय हिन्द आदि मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->