संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर पुलिस बिस्कोहर पश्चिमी टोले के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार गडिकाओ के टोले में जागरूकता कैंप लगा रही है ।
एसओ रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि इसका उद्देश्य गणिकाओं के लिए बदनाम इस टोले की महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है ।
सोमवार को पश्चिमी टोले में चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला ने कैंप लगवा कर 20 आयुष्मान, 26 आय एवं 13 लोगों का राशन कार्ड बनवाया ।
इस सम्बन्ध में चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला ने कहा कि टोले के सभी गडिकाओ को मुख्यधारा में लाने के लिए क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज उमेश शर्मा के निर्देश पर हम सभी अपने स्तर से प्रयास कर रहें है। सभी को रोजगार मिले इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है। योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवेदन में खर्च होने वाली राशि पुलिस वहन कर रही हैं।
इस मौके पर बीएलई शहजाद अहमद , उपनिरीक्षक राम प्रभा सिंह , कांस्टेबल मनोज विश्वकर्मा , देवानंद , जय हिन्द आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.