किसान आंदोलन के बीच पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा में हरिणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर गहरा तंज कसा है। अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से सत्ता से बाहर और अब वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। खट्टर ने कहा कि कांग्रेस अब सत्ता की मृगतृष्णा में जी रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाल ऐसा ही है, जो राजस्थान के रेगिस्तान में कोई मृग पानी की तलाश कर रहा हो और वह उसे मिल न पा रहा हो। मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'रेत में मृग पानी खोजता है। ऐसी ही मृगतृष्णा कांग्रेस की भी है कि कैसे इतने दिनों से सत्ता से बाहर हैं और लौटकर आएं।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमें कभी विपक्ष का विश्वास नहीं मिलेगा, उसका काम ही आलोचना करना है। हमें जनता का विश्वास चाहिए। आप एक रिकॉर्ड बनाइए और हर 6 महीने में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आइए। हम हर बार साबित करेंगे कि कैसे हम सत्ता में बने रह सकते हैं और जनता का हम पर विश्वास है। इस दौरान अपनी सरकार बचे रहने का विश्वास जताते हुए मनोहर लाल खट्टर ने भूपिंदर सिंह हुड्डा से कहा कि आप अपने भाषण में यह बात कह ही चुके हैं कि बहुमत आपके पास है। वहीं सूबे के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस की बेचैनी को साबित करता है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.