GST कलेक्शन 1.15 लाख करोड़ - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

मुख्तार अंसारी के शव का पंचनामा पूरा, थोड़ी देर में डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम*मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में लोगों ने किया बाजार बंद का आह्वान*BSF के जवानों ने पंजाब के अमृतसर में ड्रोन किया बरामद*श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत*बांदा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मुख्तार अंसारी के बेटे*बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर डील पक्की, दोपहर बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा ऐलान*BSP सुप्रीमो मायावती ने मुख्तार की मौत पर उठाए सवाल, बोलीं- उच्च स्तरीय जांच जरूरी है*पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाने के लिए प्रशासन ने तैयार किया प्लान*लोग राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए कुछ-न-कुछ कहेंगे, मुख्तार की मौत पर बोले कृष्णानंद राय के भतीजे || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, January 1, 2021

GST कलेक्शन 1.15 लाख करोड़



भारतीय अर्थव्यवस्था अब पटरी पर नजर आ रही है। जीएसटी कलेक्शन लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। वित्त मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2020 में जीएसटी कलेक्शन 1,15,174 रुपये रहा। माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह का आंकड़ा अक्टूबर में 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा था। फरवरी के बाद पहली बार जीएसटी संग्रह का आंकड़ा अक्टूबर में एक लाख करोड़ रुपये के पार गया और  नवंबर में लगातार दूसरे महीने यह आंकड़ा एक लाख करोड़ के पार रहा। वहीं दिसंबर में भी यह आंकड़ा एक लाख करोड़ के पार रहा।

इस वित्त वर्ष में इतना रहा कलेक्शन

महीना

जीएसटी संग्रह करोड़ रुपये में

जनवरी 2020110000
फरवरी 2020105366
मार्च 202097,597
अप्रैल 202032,294
मई 202062,009
जून 202090,917
जुलाई 202087,422
अगस्त 202086,449
सितंबर 202095,480
अक्टूबर 20201,05,155
नवंबर 20201,04,963
दिसंबर 20201,15,174

दिसंबर 2020 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 1,15,174 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 21,365 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 27,804 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 57,426 करोड़ रुपये और उपकर 8,579 करोड़ रुपये है (आयातित माल पर एकत्र  971 करोड़ रुपये)।

अक्टूबर महीने की तुलना में आई मामूली गिरावट

सरकार का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह नवंबर में 1.04 लाख करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, अक्टूबर की तुलना में जीएसटी राजस्व का आंकड़ा मामूली घटा है। अक्टूबर में यह 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा था। नवंबर में जीएसटी संग्रह पिछले साल के समान महीने से 1.4 प्रतिशत अधिक है। नवंबर, 2019 में जीएसटी संग्रह 1,03,491 करोड़ रुपये रहा था।

कोरोना की वजह से प्रभावित हुआ था कलेक्शन

बीते वित्त वर्ष 2019-20 में 12 में से आठ महीनों में जीएसटी राजस्व एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था। हालांकि, चालू वित्त वर्ष में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन से जीएसटी राजस्व प्रभावित हुआ है।








No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->