साइकिल यात्रा के बाद दल के सदस्य जगदंबिका पाल के साथ
सिद्धार्थनगर
जनपद सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील के ग्राम चिताही के मूल निवासी स्वर्गीय श्री बागेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव (कुल्लू बाबू) की तीसरी संतान अजय कुमार श्रीवास्तव का जन्म 48 वर्ष पहले बस्ती मे हुआ था पिता की नौकरी बस्ती मे होने की वजह से स्नातक तक की शिक्षा बस्ती मे ही हुई माता श्रीमती कलावती देवी का भी मूल निवास डुमरियागंज तहसील के ग्राम जखौली मे होने की वजह से घर और ननिहाल दोनो डुमरियागंज होने की वजह से बचपन का काफी समय यही व्यतीत हुआ। शिक्षा के बाद कुछ दिन प्राइवेट नौकरी के पश्चात बस्ती से ही वर्ष 1998 से दवा व्यवसाय मे उतरे और 2007 मे लखनऊ चले गए।
अजय के मुताबिक समाज सेवा का भूत उनमे हमेशा से रहा वर्ष 1990 मे लखनऊ की आर्मी नामक संस्था से जुड़ने के बाद समाज सेवा का स्वरूप कुछ अलग हो गया संस्था के तहत बस्ती मे तमाम सामाजिक एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए उनके द्वारा भारत नेपाल मैत्री संबध एंव पर्यावरण को लेकर बस्ती से काठमांडू तक की 4 सदस्यीय साइकिल यात्रा का सफल आयोजन किया गया तब से यह सिलसिला अनवरत चल रहा है । अजय कई आन्दोलन का हिस्सा होने के साथ साथ कई गैर राजनीतिक संगठन का भी हिस्सा है किसान मंच का राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय स्वाभिमान दल का राष्ट्रीय महासचिव,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का कोषाध्यक्ष, अजेय फाउंडेशन का अध्यक्ष होने के साथ-साथ लखनऊ की कई सामाजिक संस्थाओ मे सदस्य के रूप मे सक्रिय है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.