नए संसद भवन के निर्माण के लिए आज भूमिपूजन करेंगे PM - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, December 10, 2020

नए संसद भवन के निर्माण के लिए आज भूमिपूजन करेंगे PM


  पीएम नरेंद्र मोदी आज नए संसद भवन का शिलान्यास करेंगे.

•   नए संसद भवन के निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम दोपहर 12:55 बजे शुरू होगा.

•  पीएम मोदी भूमिपूजन और शिलान्यास दोपहर एक बजे करेंगे.

•   इसके पश्चात डेढ़ बजे सर्व धर्म प्रार्थना होगी और दोपहर सवा दो बजे पीएम मोदी समारोह को संबोधित करेंगे.

• लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.

•  यह भी सिफारिश की गई थी कि नए संसद भवन में भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने के लिए सम्पूर्ण देश के दस्तकार और शिल्पकार अपना योगदान देंगे.

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->