सिद्धार्थनगर: दारोगा ने मांगे काम के बदले 25 हजार - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Wednesday, December 30, 2020

सिद्धार्थनगर: दारोगा ने मांगे काम के बदले 25 हजार



उत्‍तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के गोल्हौरा थाने में तैनात एक दरोगा ने फरियादी से काम के बदले 25 हजार रुपए की रिश्‍वत मांगी। रिश्‍वत मांगते हुए उसका वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद एसपी ने उसे सस्‍पेंड कर दिया। इसके साथ ही उन्‍होंने सीओ सदर को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है। 

रिश्‍वत मांगते दारोगा का वीडियो वायरल होने और उसके सस्‍पेंड होने की इस घटना से सिद्धार्थनगर के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। रविवार दोपहर वायरल इस वीडियो में दरोगा किसी काम के लिए 25 हजार रुपये की मांग कर रहा है। वीडियो में एक आदमी 20 हजार रुपये देने की बात सोमवार को कह रहा है। दरोगा आज ही देने की मांग करते हुए धमकी दे रहा है कि रुपए नहीं मिले तो मामले में लिखापढ़ी कर दी जाएगी। 

वायरल वीडियो की जानकारी होते ही एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी ने दारोगा लक्ष्मी नारायण यादव को तत्काल सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही उन्‍होंने पूरे मामले की जांच सीओ सदर प्रदीप कुमार यादव को सौंप दी है। एसपी ने कहा जांच में यदि दारोगा वास्‍तव में दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ और सख्‍त कार्यवाही की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->