सिद्धार्थनगर -जिला युवक कल्याण अधिकारी ने युवक मंगल दल को बांटा प्रमाण पत्र - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, September 19, 2020

सिद्धार्थनगर -जिला युवक कल्याण अधिकारी ने युवक मंगल दल को बांटा प्रमाण पत्र

 








संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर 


बिस्कोहर । विकास- खण्ड बढ़नी के 25 ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के पदाधिकारियों सहित प्रादेशिक विकास दल जवान टोली का बैठक किया गया। 

युवा कल्याण अधिकारी राम प्रताप सिंह ने 25 ग्राम पंचायत अध्यक्ष को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार युवक/महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन प्रत्येक ग्राम पंचायत में युवक मंगल दल तथा महिला मंगल दल का गठन किया जाता है। इस दल में युवाओं की आयु सीमा 15 से 35 वर्ष के मध्य होगी । गठित दलों का पंजीकरण सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अन्तर्गत कराया जायेगा । दलों द्वारा सामाजिक कार्यों तथा ग्रामीण खेलकूद, पौध रोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत योजना, वृद्धा एवं विधवाओं को पेन्शन दिलाने में योगदान, दहेज प्रथा उन्मूलन, अन्तर्जातीय एवं विधवा विवाह, प्रौढ़ शिक्षा, श्रमदान कार्य एवं आर्थिक कार्यक्रमों में सहभागिता सुनिश्चित करने पर अग्रणी युवक/महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरुप खेल सामग्री व सांस्कृतिक सामग्री दिया जाता है। सबल संस्थान के सचिव दीनानाथ ने युवक मंगल दल के  महत्व की जानकारी दिया। ग्राम पंचायत अहिरौला युवक मंगल अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी, महफूज सहित बोहली अध्यक्ष ने एक्टिंग करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन भी किया।

इस मौके ब्लॉक कमांडर राजेन्द्र यादव,पी आर डी रामकृष्ण, दिलीप पण्डेय सहित सभी जवान सहित युवा प्रिन्स गौतम, माता प्रसाद चौधरी,नफीस पठान, कृष्णा यादव, सददाम, आसिफ अली आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->