संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । आगामी त्यौहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी , मोहर्रम , स्वतंत्रा दिवस व गणेश पूजा में शांति व्यवस्था को लेकर सोमवार शाम को त्रिलोकपुर थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
एसडीएम इटवा विकास कश्यप की मौजूदगी में आयोजित बैठक में शांति समिति सदस्यों सहित मौजूद अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने पर जोर दिया । एसडीएम विकास कश्यप ने कहा कि अगस्त में आने वाले त्यौहारों पर सभी धर्मो और समुदाय के लोग कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइन का पालन करते हुए आपसी भाईचारे व प्रेम के साथ अपने घरों में ही त्यौहार मनाएं।
प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण इस बार परिस्थितियां हमारे प्रतिकूल हैं। इसलिए थोडी सी भी लापरवाही हमारे जीवन को संकट में डाल सकती है। इसलिए त्यौहारों को मनाने के दौरान कोराना वायरस संक्रमण को रोकना हम सभी की प्राथमिकता होना चाहिए। कानून व्यवस्था की दृष्टि से त्रिलोकपुर पुलिस मुस्तैद है और पैदल गश्त व ड्रोन कैमरो के माध्यम से हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाती है।
कहा कि कोविड-19 महामारी में थाना क्षेत्र के सभी लोगों का सहयोग अनुकरणीय रहा है।
इस मौके पर थाना क्षेत्र के पुलिस मित्र , धर्मगुरु , मौलवी , ग्राम प्रधान व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ राम उजागिर चौधरी , देवता प्रसाद पाण्डेय , राम बहादुर गुप्ता , अमरेन्द्र कुमार , राम मिलन , सलमान , जिलानी , सुग्रीव , अशोक आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.