मध्य प्रदेश -देवरी क्षेत्र की हर एक समस्या का होगा समाधान - हर्ष यादव - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, July 6, 2020

मध्य प्रदेश -देवरी क्षेत्र की हर एक समस्या का होगा समाधान - हर्ष यादव






त्रिवेंद्र जाट / संतोष कौशल, देवरी


सागर देवरी -
सागर जिले की जनपद पंचायत देवरी की ग्राम पंचायत चीमाढाना में रविवार को देवरी विधान सभा के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक हर्ष यादव ने सांई मंदिर परिसर पर एक कार्यक्रम द्वारा करीब 32 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया ।
जिसमे 11 लाख का सामुदायिक भवन साई मंदिर ,  विधायक निधि से दो लाख का सांई मंदिर का स्वागत गेट , आठ आठ के दो मनरेगा अंतर्गत तालाब निर्माण , दो लाख का चोर धबई ग्राम में सामुदायिक भवन, ग्राम गोपालपुरा में पचास हजार का चबूतरा निर्माण , 50 हजार का बम्होरी ग्राम में चबूतरा निर्माण व 25 हजार का ग्राम चोर धबई चबूतरा निर्माण आदि विकास कार्यो का भूमि पूजन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक हर्ष यादव ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा  के दिन साई मंदिर पर कार्यक्रम रखा गया । यह बडा ही शुभ है बाबा की कृपा से मैं विधायक मंत्री तक बना हूँ । बाबा पर आस्था रखो देवरी क्षेत्र के विकास में  कोई कमी नही आयेगी क्षेत्र के विकास में मुझे चाहे कितना भी संघर्ष क्यों न करना पढे मै पीछे नही हटूंगा । मै क्षेत्र के विकास के लिये हर दम हर कदम पर आप सब के साथ खड़ा हूं क्षेत्र भर की समस्या का समाधान करने के लिये मै हमेशा आप सब के लिये तत्पर रहूंगा । कभी भी आप सब को सरकार होने या न होने की कमी महसूस नही होने दूंगा क्योकि हर्ष यादव  जब मंत्री था तब भी जनता का सेवक था और आज विधायक है तब भी जनता का सेबक बनकर ही हमेशा कार्य करता रहूंगा ।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सचिव सीताराम पटेल, सरपंच पति दिनेश पटेल, क्रेशर संचालक सुरेन्द्र मिश्रा , डीपी रिछारिया , धीरेन्द्र मिश्रा ,राजेन्द्र मिश्रा , राजेन्द्र साहू , अनंतराम रजक, हुकुम कोष्टी , मुकेश कोष्ठी रजनीश जैन , साबिर खान सौरव नामदेव , रोहित स्थापक ,भरत रजक महेन्द्र यादव , गुडडू यादव , राजेन्द्र यादव  विजय शंकर गोवा ,  पत्रकार सुनील जैन , लाल साहब लोधी , मुवीन खान, त्रिबेन्द्र जाट , राकेश यादव के साथ ग्रामीण जन बडी संख्या में मौजूद  रहें l







No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->