सिद्धार्थनगर - त्रिलोकपुर पुलिस त्यौहारों पर ड्रोन कैमरों से रख रही नज़र - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, August 1, 2020

सिद्धार्थनगर - त्रिलोकपुर पुलिस त्यौहारों पर ड्रोन कैमरों से रख रही नज़र






संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर


बिस्कोहर । कोरोना वायरस  से बचाव  के दृष्टिगत व त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने हेतु थाना त्रिलोकपुर की पुलिस ड्रोन कैमरो से क्षेत्रों  की निगरानी रखनी शुरू कर दी है ।
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत व आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु दिए गये निर्देश के तहत शनिवार शाम व रविवार सुबह प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा मय हमराही टीम के साथ बिस्कोहर , बिजौरा , सोहना आदि जगहों पर ड्रोन कैमरे के द्वारा सघन निगरानी की गई ।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से  सोसल डिस्टेंसिंग के साथ घरों में ई दुल अजहा की नमाज पढ़ने की अपील की व शांति पूर्वक त्यौहार मनाने को कहा ।
इस मौके पर थाना , चौकी बिस्कोहर व बिजौरा की पुलिस टीम मौजूद रही ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->