संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर। वनमहोत्सव के तहत विद्यालय में पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया और लोगों को पौध रोपण के लिए प्रेरित किया गया।
विकास खंड भनवापुर के नगर पंचायत बिस्कोहर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में रविवार को सुबह में विद्यालय इंचार्ज उमाकांत गुप्ता के साथ शिक्षकों ने पौधरोपण किया।
विद्यालय इंचार्ज उमाकांत गुप्ता ने कहा कि भविष्य में वातावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधे लगाना आवश्यक है। वृक्ष ही भूमि को बंजर होने से रोकते हैं। इसीलिए मनुष्य को वृक्षों के महत्व को समझना चाहिए। विद्यालय के मैदान में नीम, पीपल, जामुन, शीशम, गुलमोहर व गुलाब के पौधे लगाए गए हैं।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष राकेश मिश्रा, अध्यापिका अंजली गुप्ता, प्रेम कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहें।
नगर स्थित श्री छेदीलाल इंटर कालेज के प्रांगण में विद्यालय प्रधानाचार्य के साथ शिक्षको ने आम , नीम, शीशम आदि के 50 पौधों का रोपण किया ।
प्रधानाचार्य विनायक राज शुक्ला ने पौधों का महत्व बताकर कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है। आगे चलकर लगाए गये फलदार व छायादार पौधे वृक्ष बनकर प्रदूषण मिटाएंगे ।
इस मौके पर अविनाश पाण्डेय , मोनू आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.