तेज बारिश और आंधी कभी फसलों को बर्बाद कर देती तो कभी बिजली के कारण किसानों की जिंदगी ले लेती। इसी कारण से दामिनी एप को मोबाइल में इंस्टाल करने के लिए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। दामिनी एप किसानों को वातावरण की स्थितियों के अनुसार बिजली की संभावनाओं की जानकारी देने के लिए डिजाइन किया गया है। बता दें कि बीते सालों में बिजली के कारण कई किसानों की मौत हो गई, इसे ध्यान में रखते हुए एप को डिजाइन किया गया है ।
एप डेवलपर एसडी पंवार कहते हैं कि इस एप के जरिए यूजर्स को बिजली गिरने से पांच मिनट पहले ही जानकारी मिल जाएगी। इसके जरिए यह भी जानकारी मिल पाएगी कि बिजली कितनी दूर है और कितने समय में गिरेगी। जब बारिश होगी और बिजली गिरने की संभावना नहीं होगी तब दामिनी एप इसकी जानकारी देगी।
इसमें बिजली गिरने से जुड़ी अन्य जानकारियां भी मौजूद हैं जैसे कि अगर किसी पर बिजली गिर जाए तब उसकी साँसे चेक कर उसे मुंह के जरिए साँस देना चाहिए। बिजली गिरने पर अगर आप जंगल, खुली जगह या पानी वाली जगह पर हैं तो आपको कोई घर या छत ढूँढना चाहिए। आंधी या बिजली कड़कने पर पर आपको पेड़ के नीचे खड़े नहीं होना चाहिए।
दामिनी एप को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद अपनी लोकेशन की अनुमति एप को देना होगी। यह एप स्थान के अनुसार बिजली गिरने से जुड़ी जानकारी देता है। इस एप को इस्तेमाल करने के लिए किसान होना जरूरी नहीं है। यह एप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मैट्रोलोजी द्वारा डिजाइन किया गया है जो पूरे देश में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा समर्थन दिया गया है। अब तक इसे 1 लाख बार डाउनलोड किया गया है और यह भारत में शीर्ष मौसम ऐप की सूची में छठे नंबर पर है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.