मध्य प्रदेश -बुजुर्ग किसान का पंजीयन होने के बाद भी मढ पिपरिया केन्द्र प्रभारी ने नही खरीदा चना - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Wednesday, June 17, 2020

मध्य प्रदेश -बुजुर्ग किसान का पंजीयन होने के बाद भी मढ पिपरिया केन्द्र प्रभारी ने नही खरीदा चना







त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी




 *बुजुर्ग किसान ने एसडीएम देवरी के यहां जाकर लगायी गुहार*


 देवरी कलाँ । देवरी मण्डी में चल रहा चना खरीदी केंद्र मढ़ पिपरिया जो पूरे समय अनियमिताओ  व लापरवाही व भ्रष्ट्राचार  फर्जीबाडा को लेकर पहले ही दिन से लगातार अंतिम दिन तक न्यूज चैनलो व अखवारो मै चर्चाओ मे रहा है पर राजनैतिक कारण से कार्यवाही से बचते रहे उसी केन्द्र की एक और बडी अनियमितता व  लापरवाही देखने को मिली  80 साल के बुजुर्ग किसान कन्हैया लाल के चना का पंजीयन होने के बाद भी चना नहीं खरीदा गया । बुजुर्ग लगभग 12 किलोमीटर महाराजपुर से  देवरी पैदल चलकर आता था और कई बार केंद्र के चक्कर भी लगाया लेकिन दलालों के माध्यम से खरीदी केंद्र संचालित हैं जिसके चलते बुजुर्गों का चना नहीं खरीदा गया । बुजुर्ग ने अपनी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर के पटेल को पहुंच कर बताया  अधिकारी द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया
बुजुर्गों ने बताया कि खरीदी केंद्र प्रभारी का कहना था कि वह चना हमारे नाम पर जमा कर दें और अपना कमीशन ले ले।



No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->