सिद्धार्थनगर -सदभावना सेवा समिति ने जरुरतमंदों में वितरण किया खाद्यान्न - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, May 3, 2020

सिद्धार्थनगर -सदभावना सेवा समिति ने जरुरतमंदों में वितरण किया खाद्यान्न



(संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर)

सिद्धार्थनगर /बिस्कोहर । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संकट से बचाव के लिए देश में लागू लॉक डाउन में दिह़ाडी मजदूरों की हालत खराब है। ऐेसे में बिना थके जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने में समाजसेवी लगातार जुटे हुए हैं।
इस विपरीत परिस्थितियों में राहत सामग्री पाकर लोगों के चेहरे खिल जा रहे हैं।
सदभावना सेवा समिति के प्रदेश व जिला सिद्धार्थनगर कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा दोपेडौवा चौराहा स्थित श्री पारस नाथ शिक्षण संस्थान के परिसर में सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए केरवानिया , खरिकवा व मुडिला मिश्र गांव के साथ झांसी से आकर दोपेडौवा क्षेत्र में रहकर फुल्की बेचकर अपना जीवन यापन करने वाले 30 जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन का  वितरण किया गया ।

इस दौरान समिति के प्रदेश सचिव आकाश मिश्रा द्वारा लोगों से अपील की गई कि आप लोग कोरोना महामारी को हराने के लिए लाकडाउन का पालन करे अपने घर में रहें , जरुरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क को लगाकर रखें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक दूसरे से कम से कम दो मीटर की दूरी बनाये रखे , हाथ को बार - बार साबुन से धोते रहें ।
प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि जिस घर एनराइड फोन हो तो उस फोन में आरोग्य ऐप जरूर डाउनलोड कर ले ।
इस मौके पर समिति के  प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कौशल , जिला सचिव आशुतोष गुप्ता , मीडिया प्रभारी साहिल खान , मंतराम गुप्ता , अमानुल्ला शाह आदि मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->