सिद्धार्थनगर- पुलिस नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये प्रतिबद्ध व सजग-क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थनगर - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, May 22, 2020

सिद्धार्थनगर- पुलिस नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये प्रतिबद्ध व सजग-क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थनगर


सिद्धार्थनगर- नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये प्रतिबद्ध व सजग है ।
कोरोना महामारी के दौर में पुलिस द्वारा जनता की हर सम्भव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है,
पुलिसकर्मी 24 घण्टे कोरोना महामारी के विरूद्ध प्रथम पंक्ति में डटे रहकर, अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।
ऐसी परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमण से स्वयं को बचाकर रखना एक बड़ी चुनौती है।
क्षेत्राधिकारी सदर, द्वारा पुलिस विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले पी0ए0सी0 (34 वीं बटालियन के प्रभारी व जवानों) के
जवानों को कोरोना सुरक्षा किट (सर्जिकल मास्क, कपड़े का मास्क, रबड़ गलव्स, सर्जिकल गलव्स, सैनिटाइजर्स, डिटल सैवलन साबुन
आदि) प्रदान किया गया है।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->