अपने बयानों के चलते आए दिन सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने लॉकडाउन काल में शराब की दुकानों को खोलने के अपनी ही सरकार के निर्णय का विरोध किया है। लगे हाथों उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की न सिर्फ तारीफ की बल्कि यहां तक कह दिया कि वास्तव में राजनीति के क्षेत्र में इंसान को भगवान बनाने के क्रम में अगर कोई नेता काम कर रहा है तो वह अकेले और अकेले नीतीश कुमार हैं। इतना गरीब प्रान्त होते हुए भी बहुत बड़ी आमदनी के स्रोत को बंद कर देना नीतीश कुमार के वश की बात है। विधायक ने कोरोना के कारण देशव्यापी पूर्णबन्दी के दौरान शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन-3 के दौरान सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने का आदेश दिया। इसके बाद देशभर से दो गज दूरी के प्रधानमंत्री मोदी के अपील की धज्जियां उड़ाती तस्वीरें आने लगीं। कोरोना संक्रमित केसों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इससे बहुत लोग आहत हुए। ऐसे में बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी शराब की दुकानों को खोलने पर अपना विरोध जताया। दो दिन पहले फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उन्होंने पूर्णबन्दी में शराब की दुकानों को खोलने को उचित नहीं बताया था। उन्होंने इस पर पुनर्विचार करने की मांग की थी।
इसके बाद गुरुवार को उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें सुरेंद्र सिंहने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी महाराज जैसा चाहेंगे हम लोग वैसा ही करेंगे। लेकिन सबसे अपील है कि इस (शराब की बिक्री) पर दोबारा विचार होना चाहिए। मैं मांग करता हूं कि पूरे भारत में शराब बंदी होना चाहिए। बीजेपी विधायक सिंह ने कहा कि पूर्णबन्दी में शराब बिकना प्रासंगिक नहीं है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.