विशाखापट्टनम-ज़हरीली गैस लीक, 8 की मौत, करीब 1000 बीमार - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, May 7, 2020

विशाखापट्टनम-ज़हरीली गैस लीक, 8 की मौत, करीब 1000 बीमार


 आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक मल्टीनेशनल कंपनी के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक होने की वजह से एक बच्चे समेत आठ लोगों की जान चली गई.

800-1000 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. आसपास इलाके को प्रशासन ने खाली करवा लिया है.

 फैक्ट्री के करीब तीन किलोमीटर के दायरे में गैस लीक का असर देखा जा सकता है. कैमिकल गैस प्लांट के पास के निवासियों की आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई होने लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक देर रात 2.30 बजे एलजी पॉलिमर कंपनी से स्टायरिन गैस का रिसाव हुआ. लॉक होने के बाद एलजी पॉलीमर कारखाना खोला गया था.

 1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर के रूप में स्थापित, कंपनी को दक्षिण कोरिया के एलजी केम (LG Chem) द्वारा लिया गया था और 1997 में एलजी पॉलिमर इंडिया के रूप में नाम दिया गया. यह प्लांट पॉलीस्टाइनिन और एक्सपेंडबल पॉलीस्टायर्न बनाता है.

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->