सिद्धार्थनगर। जिले के शोहरतगढ़, इटवा और सदर तहसील के क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन किए गए सात वर्षीय बालक समेत पांच लोग जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद सभी को बर्डपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। पांच संक्रमित बढ़ने से जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या 24 हो गई है।
आठ मई को मुंबई से लौटे सात वर्षीय बालक, 50 वर्षीय शख्स को जोगिया कोतवाली क्षेत्र के करौंदा मसिना स्थित सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल और दो युवकों को इटवा के अल फारुख इंटर कॉलेज अमौना में क्वारंटीन किया गया था। वहीं सात मई को मुंबई से लौटे शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी 18 वर्षीय युवक को चौधरी सुभाष चंद ग्रामोदय इंटर कॉलेज बुढनईया पकड़ी क्वारंटीन किया गया था। मंगलवार सुबह गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से जांच रिपोर्ट आने के बाद पांचों कोरोना संक्रमित मिले। सीएमओ डॉ. सीमा राय ने बताया कि जिले में पांच और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी को बर्डपुर के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले में 24 हो गई है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.