सिद्धार्थनगर -धारा 144 का उलंघन करने पर एक चार पहिया गाड़ी को किया सीज़ - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

राजस्थान में भारतीय वायुसेना का UAV विमान क्रैश*वो सरकार में नहीं इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं, सैम पित्रोदा के बयान पर बोले बदरुद्दीन अजमल*UP: आज कन्नौज से नामांकन दाखिल करेंगे अखिलेश और सुब्रत पाठक*नई दिल्ली: मेयर चुनाव कल होगा या नहीं आज LG के फैसले के बाद साफ होगी स्थिति*राहुल गांधी 1 मई को अमेठी से कर सकते हैं नामांकन*दिल्ली: इंडिया गेट आउटर सर्किल पर आइसक्रीम वेंडर की हत्या करने वाला गिरफ्तार*शादियों के सीजन में 4 स्पेशल ट्रेन चलाएगा पश्चिम रेलवे*अमित शाह आज हैदराबाद की जहीराबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित*EC ने दिल्ली मेयर चुनाव को दी हरी झंडी, 26 अप्रैल को होगा मतदान || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, May 21, 2020

सिद्धार्थनगर -धारा 144 का उलंघन करने पर एक चार पहिया गाड़ी को किया सीज़





संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर


बिस्कोहर । जनपद पुलिस द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के अंर्तगत लॉक डाउन व वाहन चेकिंग के संबंध में दिए गए निर्देश के तहत त्रिलोकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्रा के आदेश पर बुधवार शाम   बिस्कोहर चौकी इंचार्ज कन्हैया लाल मौर्य अपने हमराही हेड कांस्टेबल  रामकुमार सिंह व आरक्षी अंगद सिंह के साथ  बिस्कोहर स्थित सिद्धार्थनगर - बलरामपुर बॉर्डर पर आने जाने वाले  वाहनों की चेकिंग कर रहें थे , इस दौरान  वाहन संख्या MH43AD5339 का चालक बुद्धीसागर भट्ट पुत्र रामबचन भट्ट  निवासी हरिया बाजार थाना उसका बाजार अपने वाहन पर मुंबई से काफी लोगों को बैठा कर ला रहा था उसे पकड़ लिया और  पूछताछ करने के बाद गाड़ी को सीज़ कर दिया ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि गाड़ी डाईवर बुद्दीसागर भट्ट  द्वारा निषेधाज्ञा - लाकडाऊन का उल्लंघन किया गया था । जिसके विरुद्ध धारा 188/269/270 भा0द0वि0 व 3 महामारी अधिनियम  व 51 ख आपदा प्रबंधन अधिनियम व 207 MV ACT के  अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर उक्त वाहन को सीज किया गया हैं ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->