संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । जनपद पुलिस द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के अंर्तगत लॉक डाउन व वाहन चेकिंग के संबंध में दिए गए निर्देश के तहत त्रिलोकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्रा के आदेश पर बुधवार शाम बिस्कोहर चौकी इंचार्ज कन्हैया लाल मौर्य अपने हमराही हेड कांस्टेबल रामकुमार सिंह व आरक्षी अंगद सिंह के साथ बिस्कोहर स्थित सिद्धार्थनगर - बलरामपुर बॉर्डर पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहें थे , इस दौरान वाहन संख्या MH43AD5339 का चालक बुद्धीसागर भट्ट पुत्र रामबचन भट्ट निवासी हरिया बाजार थाना उसका बाजार अपने वाहन पर मुंबई से काफी लोगों को बैठा कर ला रहा था उसे पकड़ लिया और पूछताछ करने के बाद गाड़ी को सीज़ कर दिया ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि गाड़ी डाईवर बुद्दीसागर भट्ट द्वारा निषेधाज्ञा - लाकडाऊन का उल्लंघन किया गया था । जिसके विरुद्ध धारा 188/269/270 भा0द0वि0 व 3 महामारी अधिनियम व 51 ख आपदा प्रबंधन अधिनियम व 207 MV ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर उक्त वाहन को सीज किया गया हैं ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.