बेहद कम संभावना T-20 वर्ल्ड कप के आयोजन की - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, April 28, 2020

बेहद कम संभावना T-20 वर्ल्ड कप के आयोजन की


🏏भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का मानना है कि इस साल ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप होने की संभावना काफी कम हैं.

🏏कोरोना वायरस की वजह से इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

🏏बीते गुरुवार को हुई आईसीसी की सीईसी मीटिंग में ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के फ्यूचर को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जा सका.

🏏बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अभी तक वर्ल्ड कप टालने को लेकर कोई एलान नहीं किया है.

🏏क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वित्तिय नुकसान से बचने के लिए वर्ल्ड कप करवाने की कोशिशों पर जोर दे रहा है.

🏏इसके अलावा आईसीसी भी वर्ल्ड कप को लेकर किए जाने पर किसी फैसले पर जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहता है. 

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->