सीएम योगी के पिता के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, April 21, 2020

सीएम योगी के पिता के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को शोक पत्र भेजा है. पत्र में पीएम मोदी ने लिखा, 'आपके पिता आनंद सिंह बिष्ट के देवलोकगमन का दुखद समाचार मिला. उनके जीवन की सार्थकता का अनुभव हमें सार्वजनित जीवन में आप जैसे विलक्षण तत्वज्ञानी के सान्निध्य से होता है. आप जैसे यशस्वी और कर्मठ पुत्र के पिता के रूप में वे एक गौरव पुरुष थे.'

पीएम मोदी ने आगे लिखा, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को अपने सान्निध्य में चिरशान्ति प्रदान करे. दुख: की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके लौकिक और वृहत् धर्म परिवार के साथ हैं. मैं उनके चरणों में अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार को निधन हो गया. वे 89 साल के थे. उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था. उनकी हालत गंभीर थी और वे पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे. सोमवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट उत्तराखंड के यमकेश्वर के पंचूर गांव में रहते हैं. वे उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंजर के पद से 1991 में रिटायर हुए थे.रिटायर होने के बाद से ही वे अपने गांव में रह रहे थे.
वहीं, पिता के अंतिम संस्कार में सीएम योगी शामिल नहीं हुए. मुख्यमंत्री ने एक पत्र लिखा , जिसमें उन्होंने बताया कि वे अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे. सीएम ने इसकी वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन हटने के बाद ही वे घर जा पाएंगे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ जाऊंगा.
सीएम योगी ने अपने पत्र में लिखा, 'पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुख और शोक है. वे मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता हैं. जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम और नि:स्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया. अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी.'

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->