21700 देश में कोरोना संक्रमितों के अब तक मामले, 686 हुई मरने वालों की कुल संख्या - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, April 24, 2020

21700 देश में कोरोना संक्रमितों के अब तक मामले, 686 हुई मरने वालों की कुल संख्या


देश में कोरोना के मामले गुरुवार को बढ़कर 21,700 हो गए जबकि इससे मारने वालों की कुल संख्या 686 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार शाम से संक्रमण के 1,229 नये मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 34 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल, देश में 16,689 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 4,324 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले संक्रमित मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 19.93 हो गया है। 
स्वस्थ होने के बाद एक व्यक्ति अपने देश लौट गया। वहीं, संक्रमण के कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि गुरुवार की सुबह 9 बजे तक 21,797 नमूनों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
मंत्रालय ने बताया कि बुधवार शाम से, वायरस से संक्रमित 34 लोगों की जान गई। इनमें से 18 मौत महाराष्ट्र में, आठ गुजरात में, तीन आंध्र प्रदेश में, दो राजस्थान और एक- एक मौत दिल्ली, तेलंगाना एवं मध्य प्रदेश में हुई है। 
कोविड-19 के संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले कुल 686 लोगों में से अब तक सबसे अधिक 269 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद, गुजरात में 103, मध्य प्रदेश में 81, दिल्ली में 48, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में 27-27, तेलंगाना में 24, उत्तर प्रदेश में 21, तमिलनाडु में 18 , कर्नाटक में 17, पंजाब में 16 और पश्चिम बंगाल में 15 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं। 
बीमारी के चलते जम्मू-कश्मीर में पांच जबकि केरल, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन मौत हुई हैं। बिहार में दो जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई हैं। हालांकि अनेक राज्यों से प्राप्त आंकड़ों से तैयार 'पीटीआई की तालिका के अनुसार गुरुवार को देश में कोविड-19 के कारण मृत्यु के मामले 721 हो गए, वहीं संक्रमण के मामलों की संख्या 22,951 पर पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विभिन्न राज्यों द्वारा घोषित मौत के मामलों की संख्या में अंतर है और अधिकारी इसके लिए मामलों को विभिन्न राज्यों के लिहाज से निर्धारित करने में हुई प्रक्रियागत देरी को वजह बताते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के शाम को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 5,652 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। इसके बाद गुजरात में 2,407, दिल्ली में 2,248, राजस्थान में 1,890, मध्य प्रदेश में 1,695 तमिलनाडु में 1,629, उत्तर प्रदेश में 1,509, तेलंगाना में 960 और आंध्र प्रदेश में 895 मामले सामने आए हैं। 
पश्चिम बंगाल: 
पश्चिम बंगाल में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर 456, कर्नाटक में 443, केरल में 438, जम्मू-कश्मीर में 407, पंजाब में 277 और हरियाणा में 262 हो गई है। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 148 जबकि ओडिशा में 83 मामले हैं। झारखंड में 49 और उत्तराखंड में 46 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हिमाचल प्रदेश में 40, छत्तीसगढ़ में 36 जबकि असम में 35 मामले हैं।
लद्दाख:
केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़ में कोविड-19 के 27, लद्दाख में 18 तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 17 मामले हैं। मेघालय में 12 जबकि गोवा और पुडुचेरी से कोविड-19 के सात-सात मामले सामने आए हैं। वहीं मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो लोग जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आया है।
महाराष्ट्र:
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।” महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 778 मामले सामने आए जिनमें अधिकतर मुंबई से हैं। मुंबई में आज 478 नये रोगी कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आए और शहर में रोगियों की संख्या 4000 के पार चली गई है। महानगर में अब तक 168 लोगों की मौत इस महामारी से हो चुकी है।

असम:
असम में गुरुवार को कोविड-19 के संक्रमण का एक मामला सामने आया। धुबरी के 62 साल के संक्रमित व्यक्ति के साथ राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 35 हो गई है। कर्नाटक के दस कोरोना वायरस मुक्त जिलों में 3000 से अधिक नमूनों की बिना किसी क्रम के जांच की गयी और सभी के परिणाम अभी तक नेगेटिव आए हैं।
हिमाचल प्रदेश:
हिमाचल प्रदेश में पांच दिन के अंतराल के बाद गुरुवार को संक्रमण का एक नया मामला आया। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने बताया कि तबलीगी जमात के एक सदस्य में संक्रमण की पुष्टि हुई है जो सिरमौर जिले का निवासी है। वह कुछ सप्ताह पहले दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटा था।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->