त्रिवेंद्र जाट / संतोष कौशल, देवरी
थाना प्रभारी के कार्यों से जनता खुश
सागर देवरी - मध्यप्रदेश के सागर जिले के तहसील मै एक ऐसे थाना प्रभारी जो कि हमेशा जनता मै चर्चा मैं बनेरहते है व देवरी की जनता का दिल जीत चुके है वो एक पुलिस अधिकारी होने के बावजूद जनता के साथ सरल व्यवहार से जाने जाते है और अपराधी लोगो को उनका सिंघम रूप भी देखने मिल जाता है इनके देवरी थाने मे आने से देवरी थाना के ज्यादातर अपराधों पर पाबंदी लग चुकी है ये गलत काम करने वाले को नही छोडते और आम जनता के लिये आम नागरिक बनकर कार्य करते है जिससे देवरी का हर एक व्यक्ति इनकी प्रशंसा करता है उनकी बात सुनता है हर राजनैतिक दल के नेता भी पसंद करते है देवरी थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर जी जो एक पुलिस अधिकारी के साथ गरीबो को सहयोग करने वाले व पूरी देवरी की जनता के दिलो मै बसने वाले एक अच्छे ईमानदार सरल सहज ब अपराधी लोगो के लिए सिंघम कहे जाने वाले थाना प्रभारी सावित हुये आपका देवरी के अभी तक समय कार्यकाल मै देवरी की जनता आपसे प्रसन्न है और आपके साथ भी देवरी की जनता भी हमेशा साथ खड़ी है आपने ऐसे समय मै जब कोरोना बायरस जैसी बीमारी से लडने व बचाव के लिये जो भी आपके द्वारा लगातार मेहनत की जा ही रही है आपने घर घर जाकर वीमारी से बचाव के लिये फेस मास्क वितरण किये लोगो को बाहर न निकलने की व स्वस्थ रहने के लिये समझाइश दी व निवेदन किया कि आप सब घर मै ही रहकर बीमारी से बचे मास्क लगाये बार बार साबुन से हाथ साफ करे और प्रशासन के द्वारा दिये जा रहे निर्देश का पालन करे आपके काम करने की क्षमता व मेहनत स्पष्ट करती. हे कि आप एक अच्छे वर्कर अधिकारी है जो आपने देवरी की जनता के लिये अपनी ड्यूटी करते हुये अपने कर्तव्यो का पालन कर सावित कर दिया है नही तो देवरी मै कुछ ऐसे भी पुलिस अधिकारी रहे है जो ड्यूटी कम नेतागिरी ज्यादा करने लगे थे वो नेता बन गये थे जैसे चुनाव लडना हो ऐसा दिखावा करने लगे थे उनको लोगों के पैसो मै खुद का नाम करने का बडा शौक था अखबारो मै हर छोटी बात को चर्चा मे रखने के लिये प्रेस वार्ता रखते थे फिर जब देवरी की पूरी जनता ने उनका खुलकर उनकी नीति का बिरोध किया था मगर आज मेरे सभी देवरी के पत्रकार साथी सभी दलीय पार्टी के नेता व्यापारी वर्ग कर्मचारी वर्ग और देवरी की समस्त आम जनता गर्व से कह सकती है कि आप जैसे थाना प्रभारी को पाकर धन्य है जो आपकी काम करने की क्षमता है उसको देखकर स्पष्ट है कि आप काम करने मै न दिन देखते है न रात हमेशा देवरी की जनता के हित व सुरक्षा के लिये तत्पर खडे रहकर अपनी ड्यूटी से बढ़कर कुछ नही समझते आपको दिल से धन्यवाद व सलाम टी आई सर जी जय हिन्द
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.