सिद्धार्थनगर -- बिस्कोहर एसओ की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, March 5, 2020

सिद्धार्थनगर -- बिस्कोहर एसओ की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक




संतोष कौशल

बिस्कोहर । होली पर्व को लेकर त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बिस्कोहर में बुधवार को  एसओ रणधीर मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।  बैठक में एसडीएम इटवा विकास कश्यप एवं  थानाध्यक्ष रणधीर मिश्रा ने होली पर्व को सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी के समक्ष अपनी बात रखी। साथ ही होलिका दहन निश्चित समय सीमा में करने व होलिका दहन के बाद परीक्षाओं के चलते डीजे का शोरगुल बंद रखने पर आम सहमति बनाई गई।

रंगों के पर्व को आपसी भाईचारे के साथ अबीर गुलाल की होली खेलें किसी को भी जबरन रंग डालने से बचे रंगों का पर्व एक दूसरे के प्रति प्रेम सद्भावना का पर्व है इसको हुड़दंग न बनाया जाए । जिस पर शांति समिति की बैठक में आए सुधीर त्रिपाठी , चन्द्र प्रकाश गुप्ता , सुरेश पाण्डेय ने समर्थन करते हुए सभी से सौहाद्र्रपूर्ण माहौल में रंगों का पर्व मनाए जाने पुलिस को आश्वस्त किया गया वहीं पुलिस के द्वारा अपील की गई कि कही भी कोई असामाजिक गतिविधियों के संचालित होने की खबर मिलती है । तो पुलिस को तुरंत सूचित करें। पुलिस शांति व आमजन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर समय मुस्तैद रहेगी।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी भनवापुर रामदेव भारती , चौकी इंचार्ज कन्हैंयालाल मौर्या ,      उपनिरीक्षक राम प्रभा सिंह , हेड कांस्टेबल राम कुमार सिंह , वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर त्रिपाठी , बैजनाथ गुप्ता , व्यापार मंडल अध्यक्ष  प्रभात जायसवाल , संजय सिंह , इन्द्रेश पाण्डेय , समाजसेवी मोना पाण्डेय , जिला पंचायत सदस्य डा.जुबेर अहमद , नईम राइनी , मारुति नंदन मौर्या , डा. राजमणि दुबे , सचिन गुप्ता , अरुण त्रिपाठी , डा. खुर्शीद अहमद , सत्य नरायन दुबे , संजय तिवारी आदि मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->