L
त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी
*महेन्द्र पटेल जनपद उपाध्यक्ष देवरी ने गरीबों में वितरित किया फ्री सब्जी*
देवरी । समाज सेवा का एक अच्छा उदाहरण देखने मिला जहाँ गरीब मजदूर लोग मजदूरी नही कर पा रहे है , पैसे नही है सब्जी खरीदने के लिये ऐसे लोगो के लिये प्रति दिन समाजसेवी महेंद्र जी पटेल जनपद उपाध्यक्ष देवरी द्वारा देवरी नगर में लॉकडाउन में सब्जी गरीब व निसहाय लोगो को उनके घर घर पर जाकर अपने निजी बाहन ट्रेक्टर ट्राली पर भर कर सब्जी नगर में प्रतिदिन स्वयं जाकर वितरित किया जा रह है एवं हाथ जोड कर कहा जा रहा है कि अपने अपने घर पर रहे फेस मास्क लगाये व साबुन से हाथ बार बार साफ करे व लोगो से कहा मै इस संकट के समय मै आप सब के साथ खडा हूँ जहाँ भी जैसी भी मेरी जरूरत पडे आप सब के सहयोग के लिये जितना बन सकेगा करूंगा और सभी से कहा कि सभी को घर पे रहना है कही भी भीड मै नही जाना है न ही कही भीड एकठ्ठा करना है कोरोना को हराने के लिये घर में रहे स्वस्थ रहे व प्रशासन के सभी निर्देशो का पालन करे प्रशासन आप सब की सुरक्षा चाहता है ।
इसलिये प्रशासन के आदेशानुसार रहें व प्रशासन के निर्देशों का पालन करे l
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.