संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । गायत्री चेतना केन्द्र फूलपुर लाला क्षेत्र के भरौली कैथोलिया गांव में 3 से 7 मार्च तक संपन्न होने वाले पांच दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ व संगीतमय पावन प्रज्ञा पुराण कथा के आयोजन के लिए शनिवार को विशाल भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ देवमंच पर स्थापित कलश के दीपक के प्रज्जवलन एवं पूज्य गुरुदेव प. श्रीराम शर्मा आचार्य व वंदनीया माता भगवती देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन-अर्चन के साथ शुरू हुआ। गांव स्थित सम्मय माई स्थल के परिसर में भूमि को वैदिक मंत्रोच्चार के माध्यम से फावड़े से खुदाई कर कार्यक्रम की सफलता के लिए देव शक्तियों से भाव भरी प्रार्थना की गई ।
इस दौरान एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ भी सम्पन्न कराया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वयं की भागीदारी के संबंध में चर्चा कर सहयोग की अपील की गई।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक रवि कुमार ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं के नैष्ठिक, बौद्धिक, आत्मिक, चारित्रिक उत्थान के साथ नशा उन्मूलन के लिए संकल्पित कराना है।
इस मौके पर गोवर्धन यादव , पिंगल सोनी , रज्जू श्रीवास्तव , विशम्भर तिवारी , सम्पत्ति मौर्या , मिठाई लाल , शेष राम चौधरी , शीला , गीता , कल्लू प्रसाद प्रजापति आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.