संतोष कौशल
बिस्कोहर । नौनिहालों को स्वस्थ रखने और उन्हें कुपोषण के मुक्ति दिलाने के लिए विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के बिस्कोहर नगर पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सोमवार को सुपोषण वाटिका दिवस के रूप में मनाया गया।
इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर पौधारोपण भी किया गया और बच्चों व उपस्थित जनों को पेड़-पौधों के महत्व से परिचित कराया गया।
प्रत्येक बच्चा स्वस्थ हो, कोई कुपोषित न रहने पाए, इसे सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल किया है। कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उन्हें बेहतर देखभाल की सुविधा देने के लिए सुपोषण वाटिका दिवस मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत सोमवार को नगर पंचायत के मंगलबाजार स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र प्रथम पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीलम श्रीवास्तव , ओझा डिहवा स्थित केन्द्र संख्या चार पर ज्ञान कुमारी , कसेरा मोहल्ला स्थित केन्द्र संख्या पांच पर मीरा देवी और केन्द्र संख्या छः पर कविता व सहायिका सुनीता कसेरा ने पौधारोपण कर कार्यक्रम आयोजित किया ।
इस मौके पर केन्द्रों के बच्चे , गर्भवती व धात्री महिलाएं मौजूद रही ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.