संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में रविवार को विकास खंड बांसी क्षेत्र के गांव जनियाजोत मे "पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम "का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि के रूप ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट विनोद कुमार यादव एडवोकेट उपस्थित रहें ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्रण पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके किया गया । उसके बाद कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय स्वयंसेवक मनोज कुमार यादव व निशा वर्मा द्वारा कार्यक्रम में आयें मुख्य अतिथियों को बैच लगाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए मनोज कुमार यादव ने बताया कि पड़ोस युवा संसद का आयोजन नेहरू युवा केंद्र इसलिए करवाती है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने गांव समाज में हो गलत कार्यों के खिलाफ अपनी आवाज उठा सकें और अपना और अपने गांव का विकास करवाने में अपना योगदान दें सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेंद्र यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम का जो माहौल है दिल्ली के पार्लियामेंट से कम नहीं है। यहां का माहौल देखकर मुझे पार्लियामेंट की याद आ गई मैं दिल की गहराई से नेहरू युवा केंद्र संगठन का धन्यवाद करता हूं ।
विशिष्ट अतिथि विनोद यादव ने कहा कि अगर ऐसे ही कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में होता रहा तो यकीन मानिए ग्रामीण क्षेत्र के युवा गांव से निकलकर दिल्ली के पार्लियामेंट पहुंचेंगे और देश का विकास तीव्र गति से करेंगे।
गुन्हा ताल के प्रधान सुरेंद्र पासवान ने कहां कि मै नेहरू युवा केंद्र का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं कि आपने मुझे इस कार्यक्रम में बुलाया । यहाँ मै अपने गांव के बच्चों का प्रतिभा देखकर बहुत खुश हूँ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सुरेंद्र पासवान और संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक मनोज कुमार यादव एवं निशा वर्मा ने किया।
इस मौके पर सभी युवा मंडल के अध्यक्ष गण जुगेश कुमार, महेंद्र कुमार, रूपेश कुमार, शिवमणि, राज कपूर ,रमेश चौधरी ,सुनील कुमार, दिनेश यादव ,रमेश यादव, सुरेश, संजय, मुकेश , निशा ,सोनिया , आराधना, बंदना ,नंदिनी , इंद्रावती, लक्ष्मी ,शशि कला आदि उपस्थित रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सुरेंद्र पासवान और संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक मनोज कुमार यादव एवं निशा वर्मा ने किया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.