मध्य प्रदेश -- मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज.प. देवरी के स्थानांतरण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, February 15, 2020

मध्य प्रदेश -- मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज.प. देवरी के स्थानांतरण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक





त्रिबेन्द्र जाट / संतोष कौशल, देवरी, मध्य प्रदेश



*सीईओ पूजा जैन ने लिया  पदभार* 

सागर देवरी । जनपद पंचायत देवरी जिला सागर में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री पूजा जैन का स्थानांतरण म. प्र. शासन द्वारा एक फरवरी को देवरी सागर से निवास जिला मंडला कर इनके स्थान पर वि. ख. अ.हेमेंद्र गोविल को पदस्थ कर दिया गया था, जिसके खिलाफ याचिका कर्ता सुश्री पूजा जैन ने हाईकोर्ट अधिवक्ता राजेश दुबे के मार्फत रिट याचिका ,इस आधार पर दायर करी की प्रभारी नियमित अधिकारी/कर्मचारी को रिप्लेस नहीं कर सकता, छः माह के अंदर ट्रांसफर, 200 की.मी. की दूरी तीन साल में पांच ट्रांसफर ,जिसमे माननीय न्यायालय ने ट्रांसफर पर रोक लगाते हुए याचिका करता पूजा जैन को यथावत जनपद पंचायत देवरी में ही कार्यरत रहने का आदेश जारी किया । इस दौरान नए सिरे से अभ्यावेदन प्रस्तुत करने और उस पर निर्णय लेने हेतु आदेशित किया गया तथा रिट याचिका का अंतिम निराकरण कर दिया गया, याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता राजेश दुबे ने पैरवी की।


No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->