सिद्धार्थनगर -- घारी में आग लगने से हजारों का सामान राख, गाय झुलसी - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, February 3, 2020

सिद्धार्थनगर -- घारी में आग लगने से हजारों का सामान राख, गाय झुलसी




संतोष कौशल

बिस्कोहर । त्रिलोकपुर  थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर में एक घारी में आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया और एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई। गांव वालों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।
हादसा रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। उस समय बसंतपुर निवासी छोटकन अपने घर में बैठे थे। तभी उनके घारी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। वह कुछ समझ पाते उससे पहले आग ने पूरे घारी को अपनी चपेट में ले लिया। इससे परिवार वाले घर के बाहर भाग खड़े हो गये । परिवार वालों को इतना समय भी नहीं मिला कि वह घारी में रखा कोई सामान बाहर निकाल पाते। कुछ ही देर में आग की लपटों ने उसमें रखे सामान को जलाकर राख कर दिया। घारी में बंधी एक गाय भी गम्भीर रूप से झुलस गई। परिवार वालों की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के दर्जनों लोग आ गए। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।
पीडित के अनुसार आग से करीब 40 हजार रुपये का नुकसान हो गया है ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->