संतोष कौशल
बिस्कोहर । इटवा थाना क्षेत्र के पतिला गांव में शनिवार दोपहर एक घर में रखे घरेलू गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। यह विस्फोट इतना तेज था कि घर की दीवार टूटकर बिखर गईं । विस्फोट की चपेट में आने से घर के बगल खेल रही एक लड़की व घर में मौजूद एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई व घर में मौजूद एक वृद्ध घायल हो गया । सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा में भर्ती कराया गया जहां घायलों की हालत नाजुक देख उन्हें बस्ती फिर गोरखपुर के लिए रिफर कर दिया गया ।
पतिला गांव में दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश चौधरी के घर रखे घरेलू गैस सिलेंडर में गैस गीजर से विस्फोट हो गया। इस विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास रहने वाले लोगों के होश उड़ गए।
सिलेंडर फटने से घर में मौजूद गृहस्वामी के भाई बालेश्वरी प्रसाद चौधरी (60), नाती हर्ष चौधरी (3) व घर के बगल खेल रही गांव की प्रीति यादव (14) गंभीर रूप से घायल हो गए। घर की दीवार टूटकर बिखर गया और घर में रखा सामान भी टूट-फूट कर बिखर गया। कुछ ही देर में आसपास के तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई।
हर कोई घर का मंजर देख हैरान था। ग्रामीणों की ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा भेजवाया। जहां पर तीनों घायलों का हालत नाजुक देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बस्ती के लिए रिफर कर दिया । प्राप्त सूचना के अनुसार बस्ती में इलाज के दौरान प्रीति यादव 14 पुत्री लड्डन यादव की मौत हो गई और हर्ष चौधरी 3 पुत्र अमित चौधरी को गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया जिसकी गोरखपुर में मौत हो गई । बालेश्वरी चौधरी 60 का उपचार बस्ती चल रहा है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.