इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी फाइनेंशियल फेयर नियम के उल्लंघन का दोषी, यूएफा लीग में खेलने पर दो साल का प्रतिबंध - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, February 15, 2020

इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी फाइनेंशियल फेयर नियम के उल्लंघन का दोषी, यूएफा लीग में खेलने पर दो साल का प्रतिबंध

खेल डेस्क. इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी को यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) ने फाइनेंशियल फेयर प्ले (एफएफपी) नियम के उल्लंघन का दोषी पाया है। यूएफा ने शुक्रवार को मैनचेस्टर पर यूरोपियन चैम्पियंस लीग में खेलने पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही क्लब पर करीब 232 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है। एफएफपी नियम का उद्देश्य सभी क्लब मालिकों को स्पॉन्सरशिप डील के जरिए असीमित धन कमाने से रोकना है।

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की अंक तालिका में मैनचेस्टर सिटी 51 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। टीम ने अब तक खेले 25 में से 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 6 में उसे हार मिली, जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे हैं।

मैनचेस्टरजांच सहयोग में भी असफल रहा

यूएफाके क्लब फाइनेंशियल कंट्रोल बॉडी (सीएफसीबी) के एडजुडीकेटरी चैंबर ने कहा कि मैनचेस्टर ने 2012 और 2016 के बीच रिपोर्ट सौंपी थी। जिसके मुताबिक उसने नियम तोड़ते हुए स्पॉन्सरशिप से असीमित धन कमाया है। साथ ही यह क्लब जांच सहयोग में भी असफल रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गॉर्डिओला सब्सट्यूट रियाद मेहरेज के साथ। -फाइल


No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->