खेल डेस्क. आईसीसी ने 2019 में एसोसिएट सदस्यों के टी20 मैच को लेकर एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक 2019 में 92 में से 71 सदस्यों ने कम से कम एक टी20 मैच खेले। 49 पुरुष और 29 महिला टीमों ने पहली बार कोई टी20 खेला। महिलाओं की द्विपक्षीय सीरीज में 110 जबकि पुरुष की द्विपक्षीय सीरीज में 34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान इन देशों को आईसीसी की ओर से 227 करोड़ रुपए का फंड मिला। दुनिया भर में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी टी20 मैचों की संख्या में बढ़ोतरी की है।
इस दौरान महिला एसोसिएट टीमों ने 243 जबकि पुरुष टीमों ने 504 मुकाबले खेले। 2019 में नीदरलैंड ने सबसे ज्यादा 25 टी20 मैच खेले। टीम ने इसी साल जिम्बाब्वे को हराकर पहली बार कोई वनडे सीरीज भी जीती। महिला कैटेगरी की बात की जाए तो थाईलैंड ने 25 मैच खेले और सबसे ज्यादा 21 मैच भी जीते।
महिला टॉप-100 में 23
- 23 खिलाड़ी बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-100 में, स्कॉटलैंड की साराह 13वें पर।
- 21 खिलाड़ी गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप-100 में पहुंचीं, थाईलैंड की टिपोच 18वें पर
- 13 कैच पकड़े थाईलैंड की ओनिचा ने, हांगकांग की हिल (11) दूसरे पर रहीं
पुरुष टॉप-100 में 25
- 25 बल्लेबाज रैंकिंग के टॉप-100 में, स्कॉटलैंड के मुनसे 17वें पर
- 30 खिलाड़ी गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप-100 में, स्कॉटलैंड के मार्क 16वें पर
- 17 कैच पकड़े जर्सी के बेन स्टीवेंस ने 2019 में, जेनर (16) दूसरे पर रहे
नेरूइमोल के नाम सबसे ज्यादा रन, नताया ने सबसे ज्यादा विकेट लिए
महिला कैटेगरी में थाइलैंड की नेरूइमोल चाईवाई ने 2019 में टी20 में सबसे ज्यादा 517 रन बनाए। गेंदबाजी में भी थाईलैंड की नताया बूचाथाम ने सबसे सर्वाधिक 40 विकेट लिए। एसोसिएट पुरुष टीम की बात करें तो नीदरलैंड के ब्रेंडन ग्लोवर और नेपाल के केसी करन ने सबसे ज्यादा 16-16 विकेट झटके हैं। बल्लेबाजों में नीदरलैंड के मैक्स ने ओडाड 702 रन बनाकर टॉप पर काबिज हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/icc-associate-countries-play-t20i-cricket-report-news-updates-126739383.html
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.