मध्य प्रदेश - विधायक निधि से सचिव द्वारा बनवाया जा रहा गुणवत्ताहीन सामुदायिक भवन - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, November 21, 2019

मध्य प्रदेश - विधायक निधि से सचिव द्वारा बनवाया जा रहा गुणवत्ताहीन सामुदायिक भवन






त्रिबेन्द्र जाट /संतोष कौशल, देवरी, मध्य प्रदेश


केसली जनपद की ग्राम पंचायत झिरिया का मामला


देवरी । क्षेत्र की केसली जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत झिरिया जो कि हमेशा चर्चा  में बनी रहती है पहले पंचायत में  सचिव सरपंच ने एक आंगनबाड़ी  भवन व  दो सामुदायिक भवनों  की करीब 17 लाख की राशि का गवन किया था जिसमे केसली सीईओ ने किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की है । पूरा मामला जांच कराने के नाम पर टाल दिया गया था । जब  पूरा गबन  का मामला उजागर हुआ तो निर्माण कार्य शुरू कर  दिया गया है l गबन की गई पांच लाख की राशि का जो विधायक निधि के  राशि से सामुदायिक भवन बनाया जा रहा है ।
वह शुरु से निर्माण गुणवत्ताहीन हो रहा है । बीम मात्र दो फीट खोद कर पिलर भरे जा रहे  व कम सीमेन्ट का उपयोग किया जा रहा है l निर्माण कार्य में  नाबालिंग बच्चे से काम कराया जा रहा है,  पंचायत में  अभी भी आंगनबाड़ी भवन गायब है।
ग्राम चंद्रपुरा का सामुदायिक भवन भी करीब तीन साल से अधूरा पडा हुआ है, जबकि राशि  पूरी निकल चुकी हैै । ग्राम चन्द्रपुरा व अधारपुर में  सचिव द्वारा कुटी की राशि हितग्राही  के खाते से निकलवा कर ठेका लिया गया था,  मगर हितग्राहीयों  की पूरी राशि लेकर खा ली ग़ई। कुटी  नही बनायी गई । पूरी पंचायत भ्रष्टाचार की भेंट चढती नजर आ रही है । केसली सीईओ का  मौन बना रहना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं ।



No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->