संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिस्कोहर उत्तर यादव डिहवा मार्ग के सामने मेन रोड पर शनिवार शाम सात बजे एक तेज रफ्तार बाइक ने रोड पार कर रहीं एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को ठोकर मार दिया । मौके पर पहुँचे स्थानीय चौकी पुलिस ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल पहुँचाया ।
क्षेत्र के डेगहर गांव निवासी लल्ला 26 पुत्र मकबूल बाइक से बिस्कोहर पश्चिम से बस स्टाप पर जा रहा था जैसे ही वह उत्तर यादव डिहवा मार्ग के सामने पहुँचा कि स्थानीय यादव डिहवा निवासी जैतुंनर 65 पत्नी शिव कुमार यादव को ठोकर मार दिया । बाइक तेज रफ्तार होने से सड़क पर गिर गई और सवार लल्ला व महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी । लोगों के सूचना पर मौके पर पहुँचे स्थानीय चौकी के सिपाही संतोष कुमार गुप्ता व रितेश वर्मा ने दोनों घायलों को पास के निजी अस्पताल पर पहुँचाया जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रहीं है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.